सीएचसी सीयर के चिकित्सक व कर्मचारी आन्दोलित 

काली पट्टी बांधकर कर रहे काम

प्रभारी सीएमओ ने कहा प्राथमिकी नही दर्ज होती तो होगा आन्दोलन

बिल्थरारोड (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के अधीक्षक जीपी चौधरी को विधायक धनञ्जय कनौजिया द्वारा थप्पड़ मारने व अपशब्द बोलने के आरोप को लेकर शनिवार को जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधीर तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर डॉक्टरों से उक्त मामले के बारे में जानकारी ली. प्रभारी सीएमओ ने कहा कि अगर विधायक धनञ्जय कनौजिया पर दो दिन के अन्दर मुकदमा दर्ज नही होता है तो पूरे जनपद में आंदोलन होगा. विधायक पर अब तक मुकदमा पंजीकृत न होने के विरोध में सीएचसी सीयर के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बाधकर कार्य किया.

प्रभारी सीएमओ सुधीर तिवारी ने कहा कि पूरे जनपद में यही हाल है. जनप्रतिनिधियो द्वारा डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियो को परेशान किया जा रहा है. यहाँ माहौल काम करने लायक नही है. सीएमओ ने कहा कि इस मामले को लेकर डीएम से भी मिलूँगा. प्रभारी सीएमओ सुधीर तिवारी ने अस्पताल के वार्ड व शौचालय आदि का निरिक्षण किया. महिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर अस्पताल से सम्बंधित जानकारी ली. उन्होंने सीएचसी अधीक्षक जीपी चौधरी से अस्पताल में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देंने को कहा. साथ ही यहाँ आने वाले मरीजो को  अच्छा इलाज देने को कहा. इस मौके पर डा लालचन्द शर्मा, डा तनबीर, डा साजिद अली, डा असलम, फार्मासिस्ट अरविन्द गुप्ता, महेन्द्र यादव, आफ़ताब, अनिल मिश्रा, चन्द्रभान आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’