विद्याभवन, नारायणपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर शहीद बीएसफ जवान बृजेन्द्र बहादुर सिंह का पार्थिव शरीर पैतृक गांव नारायणपुर में पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. इस सूचना मात्र से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. शव पहुंचते ही परिवार के सदस्यों के साथ-साथ शहीद की पत्नी सुध बुध खो बैठी. परिजनों के साथ-साथ पूरा गांव शहीद हुए अपने लाल के पार्थिव शरीर को देख बिलख पड़ा. इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में पाक सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुआ बलिया का लाल
मालूम हो कि पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में शहीद हुए बृजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव नारायणपुर शनिवार को सुबह 6 बजे पंहुचा. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हज़ारों की संख्या में ग्रामीण जुटे.
शहीद बृजेन्द्र बहादुर सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नारायणपुर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पंच तत्व में विलीन. उक्त कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा , सांसद भरत सिंह ,सांसद रवींद्र कुशवाहा ,सदर विधायक आनंद शुक्ल आदि श्रद्धांजलि अर्पित किए.