बलिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने जनपद के समस्त अनुदानित मदरसों/गैर अनुदानित मदरसों तथा समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में अन्तिम रूप से जनपद स्तर से अग्रसारित 147100 पात्र छात्र/छात्राओं को निदेशालय स्तर से धनराशि अंतरित की गयी है. जब कि गत वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में अभी तक मात्र 97440 छात्र/छात्राओं द्वारा ही अपने आनलाईन आवेदन अन्तिम रूप से (फाइनल सम्मीशन) किया गया है. जिसके सापेक्ष मात्र 7646 आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर प्राप्त होना तथा उनमें से मात्र 3595 आवेदन पत्र ही अग्रसारित किये गये है. राज्य सरकार के सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां पर आनलाइन किया जाता है. जनपद के समस्त मदरसे/संस्था तथा उसमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से कहा है कि बेवसाईट पर अधिक से अधिक संख्या में आवेदन पत्र अपलोड करें.