रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने से सनसनी

​रेवती (बलिया)। सहतवार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप रेलवे लाइन पर शुक्रवार की सुबह एक लगभग 28 वर्षीय युवक का शव मिला. जिसे 100 नंबर की पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता पर सीएचसी रेवती लाया गया. शव के जेब से मिली एक पर्ची के सहारे सहतवार पुलिस ने वाट्सएप के सहारे शव का शिनाख्त कराया. 100 नंबर पर  सूचना मिलने के पश्चात पुलिस वहां पहुंची तथा शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी रेवती पहुंचाया. सहतवार के एसआई विजय सिंह ने शव के जेब से बरामद पर्ची पर मोबाइल नंबर के सहारे शव का शिनाख्त मुकेश ठाकुर पुत्र हरेंद्र ठाकुर निवासी अमनौर, छपरा के रूप में हुआ. समाचार लिखे जाने तक परिजन सीएससी रेवती नहीं पहुंचे थे. कयास लगाया जा रहा है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस से युवक गिरा होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’