
रसड़ा (बलिया)। कोतवाली पुलिस एवं आबकारी टीम ने दो गांव के ईंट भट्ठों पर संयुक्त छापेमारी के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो युवकों को धर दबोचा. वही पाँच कुंतल लहन भी नष्ट किया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया. पुलिस और आबकारी टीम ने परसिया एवं अठिलापुरा गांव में छापेमारी के दौरान दो युवक अठिलापुरा निवासी रमेश राजभर पुत्र कन्हैया राजभर तथा परसिया निवासी शिव राजभर पुत्र सीता राजभर को शराब बनाते समय 40 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा. वही क्षेत्र के कई ईंट भट्ठों पर भी छापेमारी की. छिब्बी गांव में 5 कुंटल लहन भी नष्ट किया. कोतवाल जगदीश चन्द यादव ने बताया कि किसी भी ईंट भट्ठे पर अवैध कच्ची शराब बनाते समय या बेचते समय पाया गया तो इसके लिए ईंट भट्ठा संचालक भी जिम्मेदार होंगे. उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी.