
बिल्थरारोड (बलिया)। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बुधवार को नगर पंचायत बेल्थरारोड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय के तमाम अभिलेख अधूरे मिलने पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी व अन्य दो कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया. चेतावनी दी कि एक हफ्ते के अंदर सभी अभिलेख दुरुस्त नहीं हुए तो जिम्मेदार पर कड़ी कार्रवाई तय है.
जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को चेक करने के दौरान सभी कर्मियों से उनके कार्यों से संबंधित पूछताछ की. जानकारी मिली कि कई जगह पाइपलाइन लीकेज है, और अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके अलावा नगर में कहीं भी स्टैंड पोस्ट सप्लाई का नहीं है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर के सार्वजनिक स्थलों पर सप्लाई की टोटियां लगाई जाए. पाइपलाइन जहां लिकेज हों उसके लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सर्वे कराके चौदहवें वित्त से प्राप्त धनराशि से इसे ठीक कराएं.
उन्होंने जल कर को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये करने के लिए कार्यवाही करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान आउटसोर्सिंग से रखे गए सफाई कर्मियों के रजिस्टर में अनुपस्थिति नहीं दर्शाई गई थी, वहां खाली जगह छोड़ दिया गया था. इस पर नाराजगी जताते हुए सफाई नायक रामअवध व मनोज कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का निर्देश दिया. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से सबंधित रजिस्टर पर जिम्मेदार अधिकारी अधिशासी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं हुआ था. इस पर नाराज जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी व संबंधित लिपिक का स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही एक हफ्ते के अंदर यह सभी अभिलेख दुरुस्त करने का निर्देश दिया. हाउस टैक्स व दाखिल-खारिज रजिस्टर भी अधूरा मिला.