प्रतियोगिता के माध्यम से माध्यमिक की जिला स्तरीय क्रिकेट टीम चयनित

​बिल्थरारोड (बलिया)। नगर स्थित डीएवी इंटर कालेज के खेल मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयों की क्रिकेट प्रतियोगिता हुई, जिसमें जिला स्तरीय जिला टीम का चयन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. स्कूली खिलाड़ियों ने सहभागिता करते हुए अपना दमखम दिखाया. इस दौरान 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के उपरान्त चयनकर्ताओं ने 16 खिलाड़ियों की जिला स्तरीय टीम गठित की. प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक अनूप कुमार हेमकर ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर प्रबन्धक श्री हेमकर ने खेल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने खेल से व्यक्तित्व व शारीरिक विकास को रेखांकित करते हुए खिलाड़ियों से टीम भावना से नसीहत लेने को कहा. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बनारसी यादव , अमर नाथ मौर्य,  ब्रज भूषण सिंह, राजेश यादव, दीपक मद्घेशिया, श्रीकांत यादव, राम प्रकाश, शिवशंकर, कुसुमाकर, विनय कुमार, जयप्रकाश भारती सहित अनेक लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में एनसीसी तथा स्काउट व गाइड्स ने भी प्रतिभाग किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’