

रसड़ा (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र के बालीपु्र जमाल स्थित प्राथमिक विद्यालय के नये शिक्षण कक्ष का शुभारम्भ बुधवार को किया गया. छात्रों में बैग वितरण भी किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विजय शंकर यादव तथा विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा द्वारा बैग वितरण किया गया. अतिथि द्वय ने इसके बाद विद्यालय के नये आफिस एवं टीएलएम से सुसज्जित सभी शिक्षण कक्षों का फीता काटकर शुभारंभ कराया. बतौर मुख्य अतिथि विजय शंकर यादव ने बेहतर शैक्षणिक वातावरण के सृजन हेतु एवं छात्रों के हित में किये गये प्रयासों की काफी सराहना की. अपने स्तर से विद्यालय को हर सहयोग देने का वादा किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गुप्ता, अरविन्द सिंह, रीता सिंह, प्रतिभा तिवारी, अंजनी गुप्ता, रामाशंकर तिवारी, गणेश यादव, शिवानंद शाह आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे.
