प्राथमिक विद्यालय के छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, कहा नहीं आते शिक्षक व हेडमास्टर 

​रेवती (बलिया)। स्थानीय विकास खंड के खानपुर डुमरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी के बच्चे तथा अभिभावकों ने बुधवार के दिन शिक्षकों के विद्यालय में समय से ना आने को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों के खिलाफ नारेेेेबाजी की तथा बाहर सड़क पर बैठकर पठन-पाठन किया.

बच्चों एवं अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालय प्रधानाचार्य नसीम अहमद तथा सहायक अध्यापक संदीप तिवारी हमेशा ही मनमाने तरीके से कभी 12 बजे कभी 1 बजे विद्यालय में आते हैं. प्रधानाचार्य तो पखवारे तक गायब रहते हैं. जिसकी वजह से पठन पाठन का कार्य बाधित रहता है. बुधवार के दिन बच्चे विद्यालय में ताला बंद कर रोड पर बैठकर “हेड मास्टर को हटाओ भविष्य बचाओ” तथा “मास्टर साहब हाय-हाय” आदि नारे लगाए . ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई. खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एनपीआरसी अखिलेश उपाध्याय राय को भेजा गया. जहां एनपीआरसी ने बच्चों एवं अभिभावको को भरोसा दिया कि एक सप्ताह के अंदर स्थिति सामान्य हो जायेगी. बताया गया कि इस मामले में प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापक को बीएसए अपने ऑफिस में तलब किया है. ताला बन्दी के दौरान सूर्यकांत पांडेय अक्षत, डीएन पांडेय, तेजन गोंड, विद्यासागर पासवान, जितेंद्र धोबी, खेदारु चौहान, सुरेश पासवान आदि लोग रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE