

रेवती (बलिया)। रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के करीब 50 मीटर दक्षिण बुधवार के दिन अनियंत्रित टेंपो पलटने से टेंपो में सवार ड्राइवर सहित छः लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल ड्राइवर तथा एक महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

बुधवार के दिन करीब 2 बजे रेवती- बलिया मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर दक्षिण रेवती से सहतवार की तरफ जा रही यात्रियों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसकी वजह से उसमें सवार हीरावती देवी 25 वर्ष पत्नी रामबाबू चौहान निवासी उदहां, टेंपो चालक किशोर 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वीर बहादुर राजभर निवासी केवरा, नीरज 22 वर्ष पुत्र प्रेम नाथ भारद्वाज, मोहित 5 वर्ष पुत्र धनंजय भारद्वाज निवासीगण गायघाट तथा हीरावती देवी की पुत्री संध्या 22 दिन घायल हो गए. घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए टेंपो चालक किशोर तथा हीरावती देवी को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
