बांसडीह (बलिया)। शिक्षक दिवस के अवसर पर यूनिक मांटेसरी जूहा स्कूल बांसडीह में विद्यालय के बच्चों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किया.समारोह में सांकृतिक कार्यक्रम के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों को मिठाई एवं केक खिलाकर बधाईभी दी. समारोह में विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय के वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार गुप्ता को विगत 27 वर्षों तक अनवरत सेवा के लिए स्मृति चिन्ह एवं अंगमवस्त्रं से सम्मानित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अनिल गुप्ता ने कहा कि एक शिक्षक देश के नीव का निर्माता होता, उसके द्वारा दिए गए शिक्षा के बल पर देश, समाज व संस्कृति निर्माण होता है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन तिवारी, प्रबंधक सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं बच्चे, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.