पौधरोपण के संकल्प के साथ मनाया शिक्षक दिवस

​रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के रसूलपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर  पौधरोपण की शुभारम्भ कर अधिक से अधिक लोगो को पौध लगाने का संकल्प दिलाया गया.

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका भाजपा नेत्री सुनीता सिंह पौध लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा कि हमारे जीवन की अनमोल धरोहर वृक्ष है. पेड़ पौधों को लगा करके ही पर्यावरण की सुरक्षा करके प्राकृतिक असन्तुलन को रोका जा सकता है. एक वृक्ष एक पुत्र के समान है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगो को वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया. विद्यालय सहित गांव में 4000 आम, पीपल  सहित अनेक वृक्ष लगाने का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि देवेश तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सर्वेश तिवारी, प्रधानाचार्य भूपेन्द्र प्रताप सिंह, अंजनी सिंह, सोनी सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’