

बलिया। आपसी भाई चारे का प्रतीक ईद-उल-जुहा (बकरीद) के अवसर पर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने कहा है कि साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालो को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जायेगा.
संवेदनशील स्थानों तथा अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. आपसी सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. गौरतलब हैं कि इस बारे में निर्देश जारी करते हुए बिजली, पानी एवं साफ-सफाई के बारे में भी हिदायत दी है. गड़बड़ी करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा. ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह तत्पर है और तैयारियां पूरी कर ली गई है. त्यौहार को आपसी सद्भाव प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाय. उन्होंने कहा कि त्यौहार में खलल डालने वालो की खैर नहीं है. समस्त अधिशासी अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी और अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त मस्जिदों व मुस्लिम बस्तियों की विशेष सफाई अभियान कराकर ईद-उल-जुहा (बकरीद) से पूर्व करा लें ताकि आने वाले त्यौहार में किसी भी सफाई सम्बंधित शिकायत उत्पन्न न हो. साथ ही इन सभी त्यौहारों को सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 23 अक्टूबर तक धारा-144 लागू है.
