भोजापुर में टेंपो पलटा, युवक की मौत

बलिया। दलन छपरा-बैरिया मार्ग पर भोजापुर गांव के सामने मंगलवार को टेंपो पलटने से शत्रुघ्न सिंह उर्फ ताउल सिंह (35) निवासी दलकी की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए.

इस हादसे में सुषमा दुबे (31)  व नीतेश दुबे (9) निवासी दूबेटोला, ललिता देवी (35) निवासी दलन छपरा (सेमरतर), पुष्पांजलि शर्मा (30) निवासी दलन छपरा गंभीर रूप से घायल हैं. चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. दलन छपरा से सवारी लेकर टेंपो बैरिया आ रही थी. इसी बीच उसका पिछला पहिया पंक्चर हो गया, जिससे असंतुलित होकर पलट गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’