

सिकंदरपुर (बलिया)। गुरुवार की शाम खेत में गाय चरा रहे दीपक राय (12) को गाय ने उठाकर पटक दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज के लिये दीपक को सदर अस्पताल ले गये हैं. थाना क्षेत्र के जजौली निवासी दीपक राय पुत्र नमोनारायन रायगुरुवार की शाम खेत में गाय चरा रहा था कि अचानक गाय ने दीपक को उठाकर पटक दिया. परिवार वाले आनन फानन में उसे सिकन्दरपुर सीएचसी लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
