अवैध देशी शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन के खिलाफ जागरुकता अभियान

​सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस अवैध देशी शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है. थाना क्षेत्र में बैठकों व चौपाल के माध्यम से शराब का सेवन नहीं करने की लोगों को सलाह दी जा रही है, साथ ही उसके निर्माण व बिक्री पर अंकुश हेतु पुलिस के सहयोग की अपील भी की जा रही है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के मठिया (लीलकर) गांव में चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों महिला व पुरुषों ने भाग लेकर पुलिस के अभियान को बल प्रदान किया. प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने शराब के सेवन से होने वाली हानि के बारे में बिंदुवार चर्चा की. कहा कि इसका सेवन जहां व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डालता है, वहींं सामाजिक क्षति पहुंचाने के साथ ही भावी पीढ़ी पर भी दुष्प्रभाव डालता है. लोगों से शराब के सेवन का परित्याग करने और उसके निर्माण व क्रय केंद्रों के बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील किया. जिससे कि बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. चौपाल में ओम प्रकाश राय, माधुरी, संगीता देवी, कलावती, सुनैना, हेमंती, मुन्ना राजभर, महावीर, बसंत आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE