

रसड़ा ( बलिया)। कोतवाली परिसर में बुधवार को बकरीद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी बाबूराम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बिजली-पानी साफ सफाई की मांग की गई. नगर में चून एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ साथ नगर सहित ग्रामीण अंचलों के मस्जिदों एवं ईदगाहों की साफ सफाई की भी मांग की गई. नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने की मांग की गई. उपजिलाधिकारी बाबूराम ने आपसी सामंजस्य बनाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का अपील की. क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी ने कहा कि असमाजिक तत्त्वों एवं गलत कार्य होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. इस मौके पर एसएसआई मोतीलाल पटेल, सिटी इंचार्ज संतोष यादव, वकील अहमद अंसारी, नुरुल बशर अंसारी, समाजसेवी राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, जावेद अंसारी, अविनाश सोनी, इकबाल अहमद, प्रदीप कुमार, हरेराम सिंह सहित नगर पालिका एवं बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.
