​शिक्षक दिवस पर “राष्ट्र निर्माण के लिये शिक्षा में राष्ट्रीय भावना का समावेश ” विषयक गोष्ठी का आयोजन

बलिया। राष्ट्र निर्माण के लिए पूरे देश के शिशु मंदिरों के माध्यम से राष्ट्रवादी शैक्षणिक माहौल तैयार करने वाली संस्था विद्या भारती की बलिया इकाई 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शैक्षणिक गोष्टी का आयोजन करने जा रही है. जिसके मुख्य अतिथि विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री अवनीश भटनागर तथा विशिष्ट अतिथि विद्वत परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रभुनाथ सिंह होंगे. इसकी अध्यक्षता चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेन्द्र सिंह करेंगे. नागाजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में आयोजन की सफलता के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए विद्या भारती के प्रदेश मंत्री अक्षय ठाकुर ने कहा कि भारत शब्द ज्ञान-विज्ञान सभ्यता-संस्कृति साधना आराधना का वाचक है. शिक्षक, शिक्षार्थी व समाज के प्रति जिम्मेदार होता है. राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय चरित्र पर आधारित शिक्षा और शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान है. भारत को पुनः जगतगुरु के स्थान पर प्रतिष्ठित करने का विशिष्ट दायित्व भी शिक्षक का ही है.  ठाकुर ने बताया कि 5 सितंबर को टीडी कालेज के मनोरंजन हाल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. गोष्ठी में राष्ट्रीय भावना और चरित्र का शैक्षणिक माहौल में कैसे समावेश किया जाए इस विषय पर गहनता से चर्चा की जाएगी.
बैठक में अनिल सिंह, डॉक्टर रामकृष्ण उपाध्याय, श्रवण सिंह, बजरंग प्रताप सिंह, अनिरुद्ध सिंह, डॉक्टर राजेंद्र पांडे, ज्ञानेंद्र पांडे, भोला प्रसाद आग्नेय, हरेराम राय, श्रीमती उषा सिंह, सुरेश मिश्रा, दिनेश राय तथा डॉक्टर इफ्तेयार खा आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE