

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं को लेकर बासडीह विधानसभा क्षेत्र के युवक कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी 4 सितम्बर को बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुये विधान सभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतुल ओझा ने बताया कि बासडीह नगर पंचायत में समस्याओं का अम्बार लग गया है. कर्मचारी बेलगाम हो गये हैं. जन समस्याओं की अनदेखी की जा रही है. अध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन में भाग लेने की लोगों से अपील की है.
