

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय तहसील प्रांगण में नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह को पदोन्नति कर तहसीलदार बनने पर तहसील कर्मी समेत अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया. अधिवक्ताओं कर्मचारियों ने कहा कि विगत 6 वर्षों से तहसील में कार्यरत मुकेश कुमार सिंह कुशल प्रशासनिक क्षमताओं के साथ कार्य करते रहे. नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए अनेक कार्यों को सरलता पूर्वक निपटाकर अपनी लोकप्रियता बनाई है. आशा जताई कि नए पद पर आसीन होने के बाद और भी अच्छे तरीकों से कुशल प्रशासनिक क्षमता का प्रयोग कर अपनी लोक प्रियता बढाएंगे. इस मौके पर उपजिलाधिकारी बाबूराम, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारिका सिंह, मंजीत सिंह, सुनील चौरसिया, गिरीश नरायन सिंह, भानु सिंह, लेखपाल संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ राय, विनोद यादव, सियाराम यादव, सुधीर कुमार पाण्डेय, मीना शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें.
