हाकी के जादूगर की जयन्ती पर छात्रों ने किया विविध खेलों का प्रदर्शन 

​रसड़ा (बलिया)। सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. विद्यालय प्रांगण में आयोजित कबड्डी, बालीबाल,  फुटबॉल तथा छोटे बच्चों का गुब्बारा  दौड़ आदि प्रायियोगिता आयोजित की गयी. जो लीग आधार पर खेला गया. कबड्डी में  लड़कियों के ग्रुप में कक्षा 11वीं के विजेता तथा 12वीं के उपविजेता रहे. लड़कों के ग्रुप में कक्षा  11वीं  विजेता एवं दसवीं की टीम उपविजेता रही.  फुटबॉल प्रतियोगिता में 12 वीं की टीम विजेता एवं कक्षा 11वीं की टीम  उपविजेता रही. प्रबंधक एनपी श्रीवास्तव ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ कराया. उत्कृष्ट पदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किए. मैच में रेफरी की भूमिका में  मदन मोहन यादव रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE