​जीवन रक्षक पदक पुरस्कार के लिए शीघ्र प्रस्ताव दें- जिलाधिकारी 

बलिया।  वर्ष 2017 में जीवन रक्षक पदक पुरस्कार श्रृंखला के लिए सिफारिस/प्रस्ताव कलेक्ट्रेट के सम्बन्धित पटल पर तीन दिन के अंदर प्राप्त करायें. जीवन रक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जाना है.

जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने बताया है कि यह पुरस्कार डूबने, दुर्घटना के मामलों, आग लगने की घटनाओं, बिजली का करंट लगने, भू- स्खलन होने, पशुओं के हमलों और खानों में बचाव कार्य आदि घटनाओं में किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए किए गए मानवीय प्रकृति के सराहनीय कार्यो के लिए प्रदान किया जाता है.

 उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार तीन श्रेणीयों में सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक व जीवन रक्षा पदक के रूप में प्रदान किया जाएगा. जीवन के सभी क्षेत्रों में महिला एवं पुरूष इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं. सशस्त्र बलों, पुलिस बलों एवं मान्यता प्राप्त अग्निशमन सेवाओं आदि के सदस्य भी पात्र होंगे. बशर्ते कि उन्होंने अपनी सामान्य ड्यूटी के अतिरिक्त जीवनरक्षक कार्य किया हो. यह पुरस्कार मरणोपरांत भी प्रदान किया जाता है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE