

सिकंदरपुर (बलिया)। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा स्थानीय लीलकर गांव निवासी मिथिलेश कुमार मिश्र को अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (रा) का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है. इसकी जानकारी जैसे ही परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं को मिली, लोगों ने खुशी का इजहार किया. वहीं एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दिया. इस मौके पर अमरजीत मिश्र, कल्याण तिवारी, गोपाल तिवारी आदि मौजूद थे.
