


बलिया। छात्र कर्फ्यू के दौरान बलिया नगर बंद रहा. जुलूस निकाल रहे छात्रनेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोई अप्रिय घटना न हो, इसके पुलिस एवं अधिकारी पूूूरे दिन शहर की सड़कों पर चक्रमण करते रहे. छात्र कर्फ्यू को देखते हुए जिला प्रशासन ने रोडवेज बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था, और नगर के प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दिया था. एएसपी विजय कुमार एवं एडीएम मनोज सिंघल पीएसी के साथ चक्रमण करते रहे. दूसरी ओर, जिला प्रशासन के खिलाफ छात्रनेता बाइक जुलूस एवं पदयात्रा करते रहे. रेलवे स्टेशन के सामने जैसे ही मानवेन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में छात्रनेताओं का जुलूस पहुंचा नगर कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू के नेतृत्व में छात्रनेता सड़क पर उतरे, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी भी गिरफ्तारी हो गई. टीडी कालेज चौराहा, एससी कालेज, कुंवर सिंह चौराहा, मिड्ढ़ी चौराहा, चौक, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, हास्पिटल आदि जगहों पर पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान मची भगदड़ में कई वाहन सड़क पर गिर पड़े. लोगों को घर जाने की हिदायत दी गई. हर कोई जानने की कोशिश करता रहा कि आखिर छात्रनेता किस मुद्दे पर छात्र कर्फ्यू कर रहे है. छात्रनेताओं एवं जिला प्रशासन के बीच मामले को लेकर समझौता न होने पर स्कूल, कालेज बंद करा दिये गये. जगदीशपुर चौराहा पर लगभग 20 से 30 की संख्या में छात्रनेता उपस्थित होने लगे. इसी बीच एडीएम, एएसपी व एसडीएम पहुंच गये और विजयीपुर की गलियों में चक्रमण करते हुए लौट गये. इधर, गिरफ्तार छात्रनेताओं को पुलिस लाइन के मनोरंजन हाल में रखा गया. वहीं, कोतवाली में नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू के साथ एक दर्जन से अधिक छात्रनेताओं को बैठाया गया. शाम पांच बजे के बाद मानवेन्द्र विक्रम सिंह एवं नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू को छोड़ अन्य छात्रनेताओं को 151 भादवि के तहत जेल भेज दिया गया. नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू एवं मानवेन्द्र विक्रम सिंह को भी बाद में जेल भेजा गया. जैसे ही इसकी जानकारी अन्य छात्रनेताओं को हुई वे अपने साथियों को देखने के लिए जिला कारागार पहुंच गये. शाम लगभग सात बजे छात्रनेताओं को गाड़ी में बैठाकर जेल परिसर में पहुंचाया गया. गिरफ्तार छात्रनेताओं में अभिजीत तिवारी, विकास पाण्डेय, छोटू यादव, मनन दूबे, यशजीत सिंह, प्रियदत्त सिंह, विकास सिंह, अभिषेक गिरि, आशुतोष पाण्डेय, मानवेन्द्र विक्रम सिंह, मुकेश यादव, मयंक चौबे, पारस ठाकुर, स्कंद पाठक, सूर्यप्रताप सिंह, रामप्रकाश पाण्डेय, आलोक सिंह, नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू समेत दर्जनों छात्रनेता शामिल है.
