

बैरिया (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली लगभग 14 वर्षीय किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ रविवार को सब्जी खरीदने गयी थी. तभी बाइक से तीन युवक आए और जबरिया किशोरी को उठा ले गए. मांझी स्थित वन विभाग के एकांत गड्ढ़े में जबरजस्ती दुराचार का प्रयास किये. किशोरी के इनकार करने पर तीनों युवक उसके साथ मारपीट भी किये. तभी छोटी बहन की सूचना पर किसी ने यूपी-100 को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को देख तीनों युवक फरार हो गये. उस समय किशोरी भी छिप गयी और यूपी-100 पुलिस को नहीं मिली. वह किसी तरह से बचकर घर पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई. सोमवार को उक्त युवक बिहार के नम्बर वाली कार पर सवार होकर किशोरी के गांव पहुंच गया. उसे देख किशोरी ने शोर मचाया तो लोग उन्हें पकड़ने की कोशिश करने लगे. सूचना पर पहुंची यूपी-100 पुलिस ने कार व चालक को पकड़ लिया, लेकिन युवक फरार हो गया. मामले की तहरीर दे दी गई है. इस बाबत एसएचओ अतुल कुमार राय ने कहा कि मामले की जांच कर रहे है.
