बैठक कर पाल समाज के उत्थान की बनी रणनीति 

​रसड़ा (बलिया)। स्थानीय  रामलीला मैदान में प्रान्तीय धनगर महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वधान में पाल समाज की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में पाल समाज को उत्थान के लिए रणनीति तैयार की गई. समाज के उत्थान के लिए आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश पाल धनगर ने कहा कि धनगर जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने  से आज हमारा समाज पिछड़ापन के दौर से गुजर रहा है. समाज धनगर आन्दोलन को आगे बढ़ाएगा. इसके लिए 10 सितंबर को रेल रोको आंदोलन शुरु किया जाएगा. स्वजातीय  बंधुओं को धनगर आंदोलन में जुड़ने का आह्वान किया. इस मौके पर नथुनी पाल, इंद्रजीत पाल, रमेश पाल, गुड्डू पाल, विश्वनाथ पाल, रामअवतार, सर्वेश, अमरनाथ, संतोष, श्रीपति पाल, अजीत पाल, पिंटू, प्रेम प्रकाश, राम भजन, मनोहर, पतिराम, राहुल आदि ने विचार व्यक्त किया. अध्यक्षता राधामोहन पाल तथा संचालन केदार पाल ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE