​श्रद्धा से किया गया चौरवां के अमर शहीदों को नमन, ली गयी जज्बा-ए-देश भक्ति की प्रेरणा

नगरा (बलिया)। क्षेत्र के चरौवा गांव में स्थित शहीद स्तम्भ पर शुक्रवार को जनप्रतिनिधियो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुँच कर चरौवां के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके बलिदान पर प्रकाश डाला.जनपद के बेल्थरारोड विधायक धनन्जय कन्नौजिया, बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल तथा सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव भी चरौवां पहुँच कर वीर सपूतों के स्तम्भ पर  पुष्पांजलि अर्पित किया.

कार्यक्रम की शुरुवात शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया. इस दौरान भारत माता की जय, अतवारु राजभर, शिवमंगल सिंह, खर वियार, मकतुलिया मालिन अमर रहे तथा वन्दे मातरम के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा.शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को स्वतंत्र कराया. हमारा फर्ज है कि अमर शहीदों की शहादत को व्यर्थ न जाने दे. कहा कि देश मे आतंकवाद और उग्रवाद पैर फैलता जा रहा है. इसको रोकने के लिए युवा पीढ़ी को अपने अंदर शहीदों की तरह जज्बा पैदा करना होगा. बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने अमर सपूतों को याद करते हुए कहा कि देश मे चारो तरफ भ्रष्टाचार ने पाव फैला दिया है. इसे को रोकने के लिए हमे एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा. हमें अपने अमर शहीदों की कुर्बानी का मान रखना होगा. सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव ने कहा कि शहीदों ने अपने जान की कुर्बानिया देकर हमे गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया है.कहा कि जनमानस देश के नवनिर्माण में सहयोग के लिए तैयार रहे. यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि देश के लोगो को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार होना चाहिए.जब तक हम ईमानदार नही होंगे. देश आगे नही बढ़ सकता है. इस मौके पर विधायक धनंजय कन्नौजिया ने स्मारक के पास स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने एवं संग्रहालय बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर अशोक जायसवाल, राजीव कुमार सिंह, धनन्जय सिंह, अविनाश सिंह, विजय सिंह, अशोक मधुर आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE