

बलिया। टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बवाल को लेकर गिरफ्तार छात्रनेताओं की रिहाई और मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस ने आत्मदाह का प्रयास किया. इसके पहले कि वह सफल होते पुलिस ने उसे दबोच लिया और जेल भेज दिया.

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे. पहले से घोषित छात्रनेता राजेश सिंह प्रिन्स के आत्मदाह को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पुलिस छावनी बना हुआ था. वहीं, मंत्री के कार्यक्रम स्थल के इर्द-गिर्द पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था की गई थी. एएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीआरओ, सीओ व कोतवाल की नजर कलेक्ट्रेट परिसर पर रही. इसी बीच दोपहर 12.30 बजे के लगभग छात्रनेता राजेश सिंह प्रिंस अकस्मात बाइक से अपने एक साथी के साथ मंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर अचानक पहुंचे और तेल से भरा गैलन अपने ऊपर उड़ेलने लगे. यह देख कोतवाल व सिपाहियों ने उसे दबोच लिया. जैसे ही इसकी जानकारी छात्रों को हुई वे आत्मदाह स्थल पर ही प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए छात्रनेताओं को हटाया. इधर, कोतवाल ने 309 के तहत मुकदमा दर्ज कर राजेश सिंह को जेल भेज दिया.
