सिकिया एकईल मार्ग पर बारिश में जल जमाव, आवाजाही ठप

सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के सिकिया एकईल मार्ग पर निकासी के अभाव में कई गांव के समीप काफी मात्रा में बरसाती पानी भर गया है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन ठप पड़ जाने से दर्जनों गांव के नागरिक आवागमन की कठिनाई झेलने को विवश हैं. पानी भरने के कारण लोग दूसरे मार्गों से लंबी दूरी तय कर आवागमन करने को विवश है. यह मार्ग तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों को सिकंदरपुर नगरा वाराणसी मुख्य मार्ग से जोड़ता है.

इसे भी पढ़ें – सड़कों को चमकाने के लिए पैसे तो आते हैं, मगर जाते कहां हैं…..

एकईल चट्टी के पश्चिम तरफ पानी के कारण करीब 100 फिट की दूरी में मार्ग पर गहरे गड्ढे उभर आए थे. एकईल के ग्रामीणों द्वारा अनेक बार मांग के बावजूद न तो गढ्ढों की भरपाई न हीं वहां जमा होने वाले पानी की निकासी की कोई व्यवस्था की गई. फलतः गड्ढे और गहरे हो गए हैं जिनमें बरसाती पानी भर जाने से आवाजाही ठप पड़ गई है. ग्रामीणों सहित मनोज यादव ,डॉक्टर फुलेश्वर वर्मा ,मोहन प्रसाद ने चेतावनी दिया है कि मार्ग पर जमा पानी की निकासी की शीघ्र व्यवस्था नहीं की गई थी एकईल चट्टी पर जाम लगाया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’