सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बरवां गांव में सोते समय छत से नीचे गिर जाने से शिवजी राजभर (50) की मौत हो गई. परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है.
शिवजी रात में अपने मकान की छत पर सो रहे थे रात में अचानक आई बारिश से बचने के लिए वह छत से नीचे जाने के लिए सीढ़ी की तरफ भागे. उसी दौरान अचानक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वाले इलाज हेतु शिवजी को सदर अस्पताल ले गये, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.