सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के लीलकर गांव के किसान अभय नारायण राय के पुत्र शिवकांत राय ने एसएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता, गांव एवं इलाके का मान बढ़ाया है. पहले ही प्रयास में उसे यह सफलता मिली है. शिवाकांत की नियुक्ति एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुई है. अपने इस सफलता का श्रेय उन्होंने पिता एवं अध्यापिका मां साधना राय की प्रेरणा को दिया है.