

रसड़ा (बलिया)। कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा गांव के समीप अंग्रेजी शराब की दुकान पर शनिवार की शाम शराब की शीशी पर मूल्य से अधिक दाम लिए जाने पर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया.
सौ नंबर पुलिस की गाड़ी देख मदिरा प्रेमी तो भाग निकले. नगर का मेरुराय पूरा निवासी से अंग्रेजी की शराब पर मूल्य से अधिक बीस रुपये लिए जाने पर सेल्समैन से बकझक होने लगी. बकझक देख पहले से मौजूद अधिक दाम से पर खरीदें मदिरा प्रेमी भी उस युवक के साथ हो लिए और हंगामा शुरू कर दिया. अजीब संजोग ही था कि रास्ते से गुजर रही 100 नंबर पुलिस की गाड़ी देख मदिरा प्रेमी नौ दो ग्यारह हो गए. जानकारी हो की दुकान पर शराब की शीशी पर मूल्य से अधिक दाम लिए जाने पर प्रतिदिन दुकानदारों एवं मदिरा प्रेमियों के बीच बकझक होती रहती है.
