बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों के खिलाफ सिकंदरपुर पुलिस ने छेड़ा अभियान

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर चेकिंग कर हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों को चेतावनी दिया कि आगे से अनिवार्य रूप से गाड़ी चलाते समय उन्हें  हेलमेट पहने.

थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय ने  चेतावनी दिया कि हेलमेट न पहन कर बाइक चलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है तथा वे अब हेलमेट लगाकर ही पेट्रोल लेने उक्त पेट्रोल पंपों पर जा रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों के खिलाफ सिकंदरपुर पुलिस ने छेड़ा अभियान”

Comments are closed.