नगरा (बलिया)। नगरा-बेल्थरामार्ग पर पड़री मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे स्कूल वाहन खड़ा कर बच्चों को बैठा रही थ्री व्रिलर को पीछे से बेल्थरा के तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी ने धक्का मार दिया. इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बच्चों सहित एक अध्यापक घायल हो गए. वाहन में बैठे सभी बच्चे किसी निजी स्कूल के छात्र थे.
स्थानीय लोगो ने ड्राइवर समेत पिकअप गाड़ी को पकड़कर स्कूल प्रबंधन तथा पुलिस को सुचना दी. आसपास के लोगो की मदद से सभी घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घायलों में 10 वर्षीय सोनी पुत्री शिवमंगल, 6 वर्षीय सोनू पुत्र शिवमंगल निवासी लहसनी, 10 वर्षीय नवीन पुत्र रविन्द्र निवासी कोड़रा, 7 वर्षीय अभिनव पुत्र शैलेंद्र मदारी, 8 वर्षीय पुजा पुत्री महाजन, 9 वर्षीय प्रियंका पुत्री महाजन निवासी मदारी, 10 वर्षीय अतुय्जपाल पुत्र प्रदीप निवासी लहसनी, 10 वर्षीय गौरवपाल पुत्र बृजेश निवासी वैरही, 10 वर्षीय रजनीश पुत्र रामप्रभा निवासी लहसनी तथा 24 वर्षीय अध्यापक श्रवण शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.