महिला प्रधान ने उठाया जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी पर कम कर्मियों की तैनाती का मुद्दा

​बैरिया (बलिया)। विकास खण्ड मुरली छ्परा अन्तर्गत कोड़रहा नौबरार ग्राम पंचायत की प्रधान रूबी सिॆह ने जयप्रकाश नगर चौकी पर मानक  के अनुरूप पुलिस कर्मियो के तैनाती की मांग की थी.

उन्हाने प्रदेश के मुखिया को भेजे गये पत्र मे लिखा था कि जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी पर मानक के अनुरूप पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने से इस इलाके का अमन चैन प्रभावित है. बिहार से अवैध असलहा लाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब बिहार भेजा जा रहा है.  यह इलाका बिहार से सटा होने के कारण बेहद संवेदनशील है. गंगा नदी के रास्ते सारे गलत कार्य हो रहे है. जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों के अभाव में गलत कार्य करने वालो के हौसले बुलन्द है. इस इलाके मे कुछ दिनो से लूट डकैती आदि घटनाए बढ़ गयी है. पत्र का संज्ञान लेते हुए राज मंत्री भू तत्व एवं खनिज कर्म, आबकारी एव मद्य निषेध अर्चना पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक बलिया को आदेश दिया है कि पत्र वर्णित तथ्यों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए जयप्रकाश नगर चौकी पर मानक के अनुरूप पुलिस बल तैनात करें. जिससे शराब और हथियार की सप्लाई को रोका जाय व अप्रिय घटना इलाके में घटित न हो.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE