रसड़ा (बलिया)। महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर के विभिन्न स्वर्ण व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर एक व्यवसायी को हिरासत में लिया था. मगर महाराष्ट्र पुलिस का खाली हाथ लौटना नगर में चर्चा का विषय बना रहा. दिनभर अफवाहों का बाजार गरम रहा. इसे भी पढ़ें – मुंबई में सोना चोरी मामले में रसड़ा का स्वर्ण व्यापारी पुलिस कस्टडी में
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में महीनों पूर्व एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां करोड़ों रुपये का सोना चोरी हो गया था. बाद में पुलिस ने चोर को पकड़ भी लिया. चोर की निशानदेही पर ही महाराष्ट्र पुलिस शनिवार को रसड़ा में आ धमकी. नगर के स्टेशन रोड निवासी स्वर्ण व्यवसायी श्याम जी वर्मा पुत्र छोटेलाल को हिरासत में ले लिया. बजाजी मोहल्ला निवासी संतोष सोनी के घर छापेमारी किया. इसके साथ ही कई स्वर्ण व्यवसायियों के यहां महाराष्ट्र पुलिस ने छापा मारा.
रतनपुरा स्थित स्वर्ण आभूषण दुकान पर भी छापेमारी किया. हिरासत में लिए गए श्याम जी वर्मा को देर रात महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मऊ जनपद में हलधरपुर थाने के पास छोड़ दिया. स्वर्ण व्यवसायी को देर रात हलधरपुर में छोड़ने पर महाराष्ट्र पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए. शनिवार को रात तक नगर के स्वर्ण व्यवसायियों का जमावड़ा कोतवाली थाने के इर्द गिर्द लगा रहा. महाराष्ट्र पुलिस का दिनभर छापेमारी कर खाली हाथ वापस लौटना भी चर्चा का विषय बना रहा था. नगर में अफवाहों का बाजार भी गरम रहा.