खस्ताहाल गड़वार पियरिया मार्ग का कोई पुरसाहाल नहीं

अर्जुन यादव/अशोक यादव का व्हाट्स ऐप मैसेज

ashokबलिया जनपद के खस्ताहाल गड़वार पियरिया मार्ग का कोई पुरसाहाल नहीं है. तसवीर इस सड़क की दयनीय हालत को बयान करने के लिए काफी है. इस सड़क पर पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटा भर तो इत्मीनान से लग जाता है.  कहां फरियाद करें? कोई सुनने वाला नहीं है. कोई स्थानीय नेता इसकी खोज खबर नहीं लेता. सालों से इस सड़क की यही दशा है. आए दिन लोग इस पर गिरकर घायल होते हैं और अपने नसीब को कोसते हैं. शासन प्रशासन के पास इस सड़क की खोज खबर लेने के लिए फुर्सत ही नहीं है.

इसे भी पढ़ें – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां

इसे भी पढ़ें – बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं

 

UPENDRA TIWARI

विधायक जी सिर्फ वादा करके चले गए

जिगनी खास में एक बार ग्रामीणों ने विधायक उपेंद्र तिवारी को रोक कर अपना दुख दर्द बयान किया था. विधायक जी कोरा आश्वासन देकर चले गए. फिर मुड़कर नहीं देखे.

इसे भी पढ़ें – बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

इसे भी पढ़ें – गोसाईंपुर में भूमि विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’