कथरिया गांव में खुन्नस में फायरिंग, युवक बनारस रेफर

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र कथिरया गांव में शनिवार को दोपहर में खुन्नस में रमेश सिंह उर्फ बिट्टू सिंह (48) पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावर ने फायर झोंक दिया. बताया जाता है कि रमेश की गांव के ही सुमित सिंह पुत्र नथुनी सिंह से पुरानी रंजिश है.

इसे भी पढ़ें – बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं

कथरिया चट्टी पर हनुमान मंदिर के पास हुई इस वारदात में रमेश को तमंचे से बिल्कुल करीब से गोली मारी गई है. गोली लगते ही रमेश जमीन पर गिर कर तड़पने लगे. इस वारदात के बाद गांव में दहशत फैल गई. रमेश सिंह की नाजुक हालत देखते हुए लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसे भी पढ़ें – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां

उधर घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमले के आरोपी सुमित सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि रमेश व सुमित के बीच पुराना विवाद है. आए दिन खींचातानी व मारपीट हो जाती थी.

इसे भी पढ़ें – बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE