रसड़ा (बलिया)। जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जनपद की प्रतिभाओं को तराशने के लिये बलिया चैम्पियन लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिये विधान सभा इकाई के सचिवों की नियुक्ति कर दी गयी हैय. उपर्युक्त उद्गार संघ के उपाध्यक्ष बदरूदूजा जाफरी उर्फ़ बबलू भाई ने की. वे स्थानीय भगत सिंह तिराहा स्थित एक मैरिज हाल में पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
अध्यक्षता कर रहे बबलू भाई ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले से प्रतिभाओं को मण्डल एवम प्रदेश स्तर पर पहुंचाना है. कहा कि इसके लिए जनपद की सभी विधानसभा इलाकों में सचिवों की नियुक्ति कर दी गई है. विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाणपत्र कीट तथा आगामी राज्यों में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का मौका एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा.
कहा कि लीग का पंजीकरण प्रथम अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए खिलाड़ी अपने-अपने विधानसभा इकाई सचिव से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस मौके पर दीपक सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, समीउल्ला, अवधेश मिश्र, मधुसूदन वर्मा, जावेद अंसारी, जितेंद्र यादव, विनोद मिश्र, विशाल, शशिकांत, दिनेश जी महाराज, अविनाश सोनी, मकसूद जमशेद, इरफान खान, अखिलेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन सचिव असलम शेख वासी ने किया.