
बलिया। भारतीय जनता पार्टी हनुमानगंज मंडल के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह चौराहे से टीडी कॉलेज चौराहे तक बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुतले का जनाजा निकाला.
मोस्ट फेवरेट – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संतोष सिंह ने कहा कि एक तरफ दयाशंकर सिंह की जुबान फिसलने पर भाजपा ने उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर देती है और उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी करवा लिया. दूसरी तरफ बसपा नेता ने एक 12 वर्षीय अबोध बच्ची के बारे में अभद्र टिप्पणी की. इसके बावजूद बसपा सुप्रीमो ने उसे पार्टी से नहीं निकाला. हैरत की बात तो यह है कि अखिलेश सरकार उन्हें गिरफ्तार करने में भी कोई रूचि दिखा रही है.
मोस्ट फेवरेट – बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
श्री सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा ने चेताया है कि इस सरकार सिद्दीकी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हमारा आंदोलन और उग्र होगा. इस मौके पर पूर्व सैनिक राज देव यादव, प्रदीप राय, अभिषेक सिंह, नारायण सिंह, सूरज, अखिलेश, अश्वनी सिंह, जावेद कुमार, रवि आनंद, अमरेंद्र प्रताप सिंह, भोला वर्मा, विश्वजीत तिवारी, संतोष सिंह, चंदन प्रजापति, भईया अमित सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.
मोस्ट फेवरेट – बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए
मोस्ट फेवरेट – गोसाईंपुर में भूमि विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे
मोस्ट फेवरेट – किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार