​सम्मानित की गई कम्प्यूटर चोरी प्रकरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम

दुबहड़ (बलिया)। सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन कर तीन दिन के अंदर कंप्यूटर चोरी का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन सांसद भरत सिंह के प्रतिनिधि डॉ. अरुण सिंह एवं ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे तथा प्रधानाध्यापक शहीद अख्तर के द्वारा आयोजित किया गया था.

ज्ञात रहे कि सांसद आदर्श ग्राम में सांसद भरत सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कंप्यूटर लैब के लिए दिए गए कंप्यूटरों और उसके एसेसरीज की चोरी हो गए थे. सांसद आदर्श गांव की इस घटना से चारों तरफ हाय तौबा मची हुई थी. इस मामले में पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर तत्परता दिखाई गई और तीन दिन के अंदर चोरों को पकड़ने के साथ कंप्यूटर और उसके एसेसरीज बरामद कर लिया गया. जिससे प्रभावित होकर सम्मान समारोह का आयोजन कर पुलिस टीम को अंगवस्त्रम प्रदान कर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वालों में थानाध्यक्ष हल्दी संजय कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक उमेश चंद्र यादव, थानाध्यक्ष दुबहड़ अशोक कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय, विनीत राय, कांस्टेबिल चंद्रशेखर यादव, दिलीप यादव, राहुल राय, जियालाल, रामाश्रय यादव, आनंद चौबे, अरुण कुमार यादव, शाहजादा खान, विजय तिवारी, आलोक सिंह, मनोज सिंह, शशि प्रताप सिंह, आदि थे.  इस अवसर पर प्रधान सुनील सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू, कमलेश पांडेय, प्रमोद पांडेय, सुमित मिश्र, विजेंद्र दुबे, आदि उपस्थित रहे और अपने विचार रखे. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शहीद अख्तर एवं संचालन सुशील कुमार द्विवेदी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’