बाबा धाम से लौट रहे कांवरियों का वाहन पेड़ से टकराया, डेढ़ दर्जन घायल 

दो वाराणसी के लिए रेफर

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के इंदरपुर के पास गुरुवार की सुबह कावंरियों से भरा वाहन पेड़ से टकरा गया. जिससे वाहन में सवार करीब 22 कांवरिये घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद दो घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. कांवरियों का दल बाबाधाम से जलाभिषेक कर रसड़ा स्थित अपने गांव लौट रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार घायलों में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बर्रेबोझ जाम निवासी संजीव (22), हरेराम (45), सुनील कुमार (25), कमलेश (22), राकेश (40), लालू प्रसाद (25), जुगुल (16), भोला (29), सूरज (15), मंधाता (49), कमलेश (20), रमेश (25), राकेश (35), धनजी (28) व विजय कुमार (39) शामिल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनके अलावा सात अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया. साथ ही गंभीर रूप से घायल विजय व संजीव को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कावंरियों का जत्था बाबाधाम से जल चढ़ाकर पिकअप से घर लौट रहा था. इसी बीच वाहन असंतुलित होकर इंदरपुर के पास पेड़ से टकरा गया. वाहन में सवार श्रद्धालुओं की चीख पुकार निकलने लगी. स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो वे घटना स्थल पर पहुंच गये. घायलों को वाहन से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’