बैरिया (बलिया)। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गाँव के समाज सेवी सूर्यभान सिंह ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रमुख सचिव सिंचाई को पत्र भेज कर बैरिया विधान सभा क्षेत्र में हो रहे गंगा व घाघरा नदी से बाढ़ व कटान रोधी कार्यों में लूट खसोट के मामलों पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग की है. साथ ही बाढ़ व कटान पीडितों के विस्थापन, आवास व स्वावलम्बन के लिये सहायता प्रदान करने की भी मांग की है.
समाज सेवी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र मे यह उल्लेख किया है कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में 15 अक्टूबर से 15 जून के बीच बाढ़ व कटान से सुरक्षा के इन्तजाम करने का सबसे उपयुक्त समय होता है. लेकिन आये धन मे लूट खसोट के लिये सम्बन्धित विभाग व सम्बन्धित अन्य जिम्मेदार लोग इस उपयुक्त समय में चुप रहते हैं, और जब पानी बढ़ जाता है तब कार्य शुरू किया जाता है, ताकि घपलेबाजी की अच्छी गुंजाइश रहे. ऐसे मे सरकार से मिलने वाले धन का बड़ा भाग बंदर बाट हो जाता है. समाजसेवी ने बाढ व कटान सुरक्षात्मक कार्यो में चले आ रहे दस्तूर को समाप्त कराने की मांग की है.
यह भी बताया है कि विभाग द्वारा किये जा रहे कटान स्थलो पर हो रहे कार्यों मे भ्रष्टाचार पर रोक के लिए विशेष टीम लगा कर जांच कराई जाय और लूट भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबे अधिकारियों व कर्मचारियो, ठेकेदारो पर गम्भीर कार्रवाई की जाए.