![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानंद के डेरा निवासी 65 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु रविवार को सर्पदंश के चलते हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार परमानंद के डेरा गांव निवासी बुचिया देवी (65 वर्ष) पत्नी रघुबीर साहनी अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी. इसी बीच सांप ने दाहिने पैर के एड़ी में डंस लिया. परिजन उसे बांसडीह रोड सती मईया के स्थान पर ले जा रहे थे, तब तक रास्ते में उसकी मौत हो गई.