बांसडीह में जल निकासी की व्यवस्था के लिए क्रमिक अनशन शुरू

​बांसडीह (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत बांसडीह  के वार्ड 6 व 7 के बीच से माँ वन दुर्गा मन्दिर होते हुए उत्तर टोला तक जाने वाले  मार्ग पर के जलजमाव से मुक्ति की मांग को लेकर पुजारी वैद्य जी के नेतृत्व में मुहल्लेवासी क्रमिक अनशन पर बैठ गये हैं.

स्वतंत्रता सेनानी पं. रामदहिन ओझा के दरवाजे से वन दुर्गा देवी मन्दिर तक के इस मार्ग पर जल जमाव बड़ी समस्या बन गयी है. बांसडीह कस्बे की लगभग आधी आबादी इसी रास्ते से गुजरती है. जल निकास के उचित प्रबन्ध के लिये अक्सर मांग होती रही. लेकिन जिम्मेदार लोगों ने इस पर कभी ध्यान ही नहीं दिया. आवागमन की दिक्कतों के साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है.

लोगों  ने जल निकास के व्यवस्था की मांग की. सुनवाई और सकारात्मक नतीजा सामने न आने पर अनशन पर बैठ गये हैं.  इस अवसर पर प्रतुल कुमार ओझा, कृष्णानंद पाण्डेय, श्यामानंद मिश्र, समीर गुप्ता, अवनीश पाण्डेय, आशुतोष कुमार, धनजी मिश्रा, मुकेश प्रसाद, श्रवण पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, राजेश, अनिल, मंटू कुमार आदि उपस्थित रहे. इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी भानूप्रताप सिंह मयफ़ोर्स उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’