प्रचुर मात्रा में मेजर कॉर्प मत्स्य बीज उपलब्ध, तत्काल संपर्क करें

बलिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार द्वारा मत्स्य द्वारा 14 जुलाई को मत्स्य बीज वितरण का शुभारम्भ करते हुए बताया कि मत्स्य पालक विकास अभिकरण राजकीय मत्स्य प्राक्षेत्र निधरिया एवं अवांय पर प्रचुर मात्रा में मेजर कॉर्प मत्स्य बीज उपलब्ध है.

तालाबों में मत्स्य बीज संचय का उपयुक्त समय है. तालाब में मत्स्य बीज डालने से पूर्व 200 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर की दर से बूझे चूने का प्रयोग अवश्य करें. इच्छुक मत्स्य पालक मत्स्य बीज के लिए अपना मांग पत्र कार्यालय में सम्पर्क कर जमा करें. विशेष जानकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण में किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’