​एनसीए में कृतज्ञ को मिली जगह, ननिहाल में मनाई जा रही खुशियाँ 

उत्तर प्रदेश के इकलौत अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ी

बैरिया (बलिया)। कोटवां गाँव के अवकाश प्राप्त शिक्षक  जितेन्द्र सिंह के नाती लखनऊ के अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ी कृतज्ञ सिंह का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हो गया है. इस इण्डियन कैम्प में चयनित होने वाले कृतज्ञ, लखनऊ ही नहीं, पूरे प्रदेश से इकलौते खिलाड़ी हैं.

इनका चयन बीसीसीआई की जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने किया है. यह कैम्प 24 जुलाई से 16 अगस्त तक एनसीए बैंगलोर में लगेगा. कृतज्ञ यूपी से अंडर-19 व अंडर-16 बीसीसीआई प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. कृतज्ञ काल्विन कालेज एकाडमी में पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिन्हा से प्रशिक्षण लेते हैं .

बांए हाथ के खब्बू बल्लेबाज कतज्ञ दांए हाथ के गेंदबाज है. कृतज्ञ के एनसीए में चयनित होने की खबर से उनके ननिहाल में तो खुशियाँ मनाई ही जा रही है. क्षेत्र के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों में  भी खुशियों का माहौल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’