बांसडीह (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड 6 व 7 के बीच से माँ वन दुर्गा मन्दिर से होते हुए उत्तर टोला तक जाने वाली सड़क पर लगे गंदे पानी के जलजमाव के स्थायी निकास में नगर पंचायत द्वारा उदासीनता बरतने पर बुधवार को आक्रोशित वार्ड तथा मुहल्ले के लोगों ने माँ वन दुर्गा मन्दिर के पुजारी बैधजी पांडेय के नेतृत्व में नगर पंचायत प्रशासन का पुतला फूंका.
मन्दिर के पुजारी बैधजी पाण्डेय ने बताया की गन्दगी में पूजा सम्भव नहीं है और जब तक जलजमाव के स्थायी निकास की व्यवस्था नहीं हो जाती माँ दुर्गा का भोग नहीं लगेगा और न ही पूजा होगी. जिसके लिए जिम्मेदार जिला तथा नगर पंचायत प्रशासन होगा. साथ ही 16 जुलाई से जल जमाव स्थल पर अनशन भी किया जाएगा. इस अवसर पर प्रतुल कुमार ओझा, कृष्णानन्द पाण्डेय, विजय प्रसाद, श्यामानंद मिश्र, अवनीश पाण्डेय, आकाश सिंह, मुकेश प्रसाद, गुड्डू पाण्डेय, राजेश पाठक, रविकांत, समीर गुप्ता, गोविंद दीपक सहित आदि मौजूद रहे.