लोक कल्याण की भावना से कार्य कर रही है सरकार : बाल्मिकी
रसड़ा (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना का सोमवार को शुभारंभ किया गया. जिसके अंतर्गत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशन में गरीब गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अतिरिक्त निःशुल्क अल्ट्रासाउंड परीक्षण की सुविधा प्रदान की जानी है.
बतौर मुख्य अतिथि लैक्सफेड के निदेशक बाल्मिकी तिवारी ने योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लोककल्याण की भावना से काम कर रही है. यही वजह है कि गरीब गर्भवती महिलाओं के लिये 9 माह तक उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये परीक्षण व दवाइयां सुलभ कराने के साथ प्रसव के उपरान्त भी उन्हें सहायता के रूप में धनराशि सुलभ करा रही है. यदि योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाए तो निश्चित तौर पर सरकार की पवित्र भावना को सफल बनाया जा सकता है.
अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रसड़ा अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण महिला डॉ. प्रीती सिंह के निर्देश विभाग द्वारा चयनित अभिषेक डाइग्नोसिस व आशा पैथालाजी पर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा नेता हर्षनारायन सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, प्रवीण सिंह, संजय जायसवाल, संदीप सोनी, दिनेश वर्मा, गोपाल सोनी, सत्या सिंह, अविनाश सोनी, एकबाल अहमद के अलावा स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे. संचालन डॉ. शैलेश सिंह ने किया.