चंद्रशेखर दबे कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आजीवन प्रयासरत रहे

रेवती (बलिया)। शनिवार को गोपालजी  स्नाकोत्तर महाविद्यालय में युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. साथ ही पौधरोपण भी किया गया.

इस मौके पर वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजीवन गरीबों एवं मजलूमों के उत्थान में लगे रहे. समाज के दबे कुचले लोगों के प्रति उनके मन में असीम प्रेम था. वह गंभीरता पूर्वक ऐसे लोगों के विषय में सोचा करते थे कि इन्हें समाज की मुख्यधारा से किस तरह जोड़ा जाए.

सभा को प्राचार्या डॉ. साधना श्रीवास्तव, बीएड एवं बीटीसी के विभागाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, गोपाल जी मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य राकेश चौबे, राकेश वर्मा, संतोष सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र दुबे, अमित सिंह, प्रियंका गुप्ता, मधुलिका यादव, दीपक आदि ने संबोधित किया. उधर बीएड एवं बीटीसी के  विभागाध्यक्ष सन्तोष कुमार यादव के नेतृत्व में पौधरोपण का भी कार्य संपन्न हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’